नगीना में चलाया गया जागरूकता और सफाई अभियान

0
280

 

 

 

 

नगर को पालीथीन मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिये नगीना नगरपालिका क्षेत्र में दिन रात सफाई और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है अभियान की जागरूकता के लिये टीमे न सिर्फ दिन में काम कर रही है बल्कि रात के वक्त भी सड़को पर उतरकर लोगो को पालीथीन का प्रयोग न करने और साफ सफाई बनाये रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा है, अभियान के चलते टीमो ने रात के वक्त दुकानो और ठैलो पर जा जाकर पालीथीन का प्रयोग न करने का आहवान किया और नगर में सफाई अभियान भी चलाया