धूमधाम से निकाली गई राम बारात

0
274
बिजनौर में श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में धूमधाम के साथ रामबारात निकाली गई। पालिका चैक पर बनाई गई जनकपुरी में श्री राम-सीता के विवाह के साथ-साथ गरीब युवतियों का पाणिग्रहण संस्कार भी कराया गया, रामबारात जुलूस का षुभारंभ रमालीला मैदान से किया गया। रामबारात में षामिल आकर्शक झाकियां लोगों के आकर्शण का मुख्य केंद्र रहीं, सुरक्षा के लिहाज से राम बारात में भारी पुलिस बल तैनात रहा