ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौरमनोरंजन धामपुर में शेखचिल्ली ने जमकर हंसाया। द्वारा abhitaknews - जून 28, 2022 0 789 FacebookTwitterPinterestWhatsApp धामपुर में आयोजित समर महोत्सव में पहुंचे कॉमेडी किंग शेखचिल्ली ने अपनी टीम के साथ अपने चुटकुले अंदाज में नगरवासियों को खूब गुदगुदाया। शेखचिल्ली के हास्य से परिपूर्ण प्रस्तुति देखकर नगर वासियों ने भी उनकी तालियां बजाकर जमकर सराहना की।धामपुर नगर में पहली बार पहुंचे यूट्यूब के कॉमेडी किंग शेखचिल्ली व उनकी टीम का कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर धामपुर पत्रकार संघ के पदाधिकारियों संरक्षक दिनेश चंद्र नवीन, अध्यक्ष शरद राजवंशी, सचिव अभिशेक गुप्ता उपाध्यक्ष वसीम शेख, महेश शर्मा अनिल शर्मा अनिल नवचेतन शर्मा धीरेंद्र सिंह भूपेंद्र शर्मा अनिल शर्मा अनिल आरके आर्य एडवोकेट जुल्फिकार मंसूरी, केशव चौहान, प्रमोद कुमार सैनी, सचिन अग्रवाल अंकित अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारियों ने शेख चिल्ली व उनकी टीम का बुके देकर स्वागत किया तथा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद शेखचिल्ली ने अपने चुटकुले अंदाज में काफी देर तक लोगों को गुदगुदाया। इवेंट ऑर्गेनाइजर संजीव सिंह राजेश कुमार राणा मैनेजर ने बताया कि शेख चिल्ली का प्रोग्राम मंगलवार तथा बुधवार को भी आयोजित किया जाएगा। शेख चिल्ली को देखने के लिए पहले दिन नगर वासियों की भारी भीड़ उमड़ी।