धामपुर में गणपति महोत्सव की धूम

0
264
धामपुर में पोस्ट ऑफिस कार्यालय के पास 7 दिवसीय गणेष महोत्सव समिति के तत्वाधान में मनाया जाने वाला गणपति महोत्सव इस साल भी अपने चरम पर है दरअसल पिछले तीन सालो से 7 दिवसीय गणेष महोत्सव समिति इस धार्मिक अनुश्ठान का आयोजन करती चली आ रही है जिसके चलते इस साल भी 2 सितबंर को धूमधाम और हर्शोल्लास के साथ गणपति को विराजमान किया गया, महोत्सव के चलते जहां देर रात तक भक्त गणपति की भजन संध्या में डूबे रहते है वहीं रोजाना सुबह के वक्त आरती और भोग के बाद भण्डारे का आयोजन किया जाता है जिसमें लोग प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठा रहे है 7 दिवसीय गणेष महोत्सव समिति के सदस्य भी तन मन धन से गणपति और श्रद्धालुओ की सेवा में जुटे रहते है बताते चले कि 7 सितंबर को महोत्सव का समापन होगा वहीं 8 सितंबर को धूमधाम के साथ गणपति को विसर्जन के लिये हरिद्वार ले जाया जायेगा, 7 दिनो से चलने वाले गणपति महोत्सव में अमन पुश्पक, अर्पित गोयल, अंकुर गोयल, रवि माथुर, दीपेष गोयल आदि का सराहनीय योगदान रहता है