धामपुर पहुंचे अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष, संगठन की जिला कार्यकारिणी का किया गठन, नितिन अग्रवाल बने जिलाध्यक्ष

0
299

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का प्रदेश अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय संगठन का विस्तार करने और कार्यकारिणी का गठन करने के लिये धामपुर पहुंचे, धामपुर के पीडब्ल्यू डी गैस्ट हाऊस पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष का नगर कार्यकारिणी ने जोरदार स्वागत किया, इस दौरान संगठन की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें नितिन अग्रवाल को जिलाध्यक्ष, अंकित बंसल को जिला महामंत्री, राहुल धनौरिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया, इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पदाधिकारी और कार्यकर्ता संगठन को मजबूत बनाने के लिये कार्य करे और एक जुटता के साथ रहकर आगे बढ़े, इस दौरान कार्यक्रम में अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन के नगराध्यक्ष सुनील गुप्ता, तनुज बंसल गोल्डी गर्ग सहित भारी संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे