
धामपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं शहर वासियों के इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो चुकी हैं। बड़ी बड़ी राजनीतिक पार्टियां भाजपा, समाजवादी और रालोद के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए और अपनी अपनी जीत का दावा किया। धामपुर नगर पालिका पद के लिए लीना सिंघल पत्नी अशीश सिंघल ने भाजपा के सिंबल से अपना नामांकन विधायक अषोक कुमार राणा व अन्य भाजपाइयों के साथ दाखिल किया। वही टिकट कटने के बाद रालोद का दामन थामने वाले चौधरी रवि कुमार सिंह ने रालोद के सिंबल से अपना नामांकन अपने समर्थको के साथ दाखिल किया। उधर समाजवादी पार्टी द्वारा हाजी मतलूब अंसारी को सपा का सिंबल देकर अपना उम्मीदवार घोषित किया गया। जिसको लेकर हाजी मतलूब अंसारी ने समाजवादी पार्टी से अपना नामांकन शहर के नामचीन सपाइयों और समर्थको के साथ दाखिल किया। सभी उम्मीदवार फिलहाल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और शहर क्षेत्र का चौमुखी विकास करने की बात बयां कर रहे हैं। परन्तु लग रहा है कि धामपुर में चुनाव एक बार फिर त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार लग रहा हैं ।
You must log in to post a comment.