अपराधबिजनौर दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को जहर देकर मारा द्वारा abhitaknews - अगस्त 20, 2019 0 277 FacebookTwitterPinterestWhatsApp दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिताओं को भेंट चढ़ाने के मामले थमने का नाम नही ले रहे है बिजनौर के किरतपुर से फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगो ने विवाहिता को जहरीला पदार्थ देकर मौत के घाट उतार दिया, दरअसल कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम लालपुर निवासी सोनिका की षादी लगभग 8 महीने पहले किरतपुर के फजलपुर निवासी हिमांषु के साथ हुई थी, आरोप है कि षादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग कर सोनिका केा परेषान करने लगे लेकिन जब दहेज की मांग पूरी न हुई तो उन्होने सोनिका को जहर देकर मार डाला उधर परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही षुरू कर दी है साथ मृतका की सास को भी हिरासत में ले लिया गया है पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाष में जुटी है