तालाब में मिला लापता बच्चे का शव

0
301

 

 

 

 

किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सराय इमा में पिछले 4 दिनो से लापता 7 साल के मासूम बच्चे का शव गांव के ही तालाब में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, शव मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है बताया जा रहा है कि गांव निवासी 7 साल का एहतेशाम घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था, जिसके जब कुछ मछली पकड़ने तालाब के पास गये तो उन्हे एक बच्चे का शव तालाब में तैरता दिखा, परिजनो ने बच्चे की हत्या कर षव तालाब में फेंकने की आशंका जताई है फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्शीश में जुट गई है