तालाब में पड़ा मिला वृद्ध का शव

0
280
धामपुर में आर्य समाज मंदिर के पीछे स्थित तालाब में वृद्ध का षव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, षव धामपुर के मौहल्ला खातियान निवासी 65 वर्शीय गोंविद वर्मा का निकला,जानकारी है कि गोंविद वर्मा घर से सुबह सैर के निकले थे, जिसके बाद उनका षव तालाब में पड़ा मिला, सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहंुचकर षव कब्जे में लिया और पीएम के लिये भिजवाया, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है