डा. कलाम की याद में लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी

0
257
भारत के पूर्व राश्ट्रपति मिसाईल मैन डा. एपीजे अब्दुल कलाम की याद में धामपुर के जेके मार्डन स्कूल में विज्ञान प्रदर्षनी का आयोजन किया गया, विज्ञान प्रदर्षनी में स्कूली बच्चो ने कैंसर और विभिन्न प्रकार के बुखार उनके कारक बचाब और इन से जूझ रहे व्यक्तियों हेते उपचार और पावन प्वाइंट प्रजेन्टेंषन प्रस्तुत किया, स्कूल प्रबंधक जितेन्द्र कुमार ने माॅडल बनाने वाले बच्चो की सराहना की और मिसाईल मैन डा. एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धाजंलि अर्पित की, इस मौके पर प्रदर्षनी में स्कूल प्रधानाचार्या संध्या गुप्ता, हिमांषू सुमित सहित समस्त स्टाफ व छात्र-छात्रायें मौजूद रहे