डांडिया क्वीन ग्रुप ने मनाया नवरात्रि पर्व

0
255
संभल के सरायतरीन स्थित आर्य समाज में डांडिया क्वीन ग्रुप द्वारा धूमधाम के साथ नवरात्रि पर्व मनाया गया, कार्यक्रम का षुभारंभ धनेष्वरी वाश्र्णेय, प्रभा आर्य ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया, उसके बाद गणपति वंदना और माता के नौ रूपो की पूजा अर्चना की गई, इस मौके पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति भी दी गई, कार्यक्रम के दौरान क्वीन सोनल आर्य, षिखा प्रकाष, मेघा प्रकाष, प्रभा आर्य व धनेष्वरी वाश्र्णेय को षाॅल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया गया, इस मौके पर प्रोग्राम में गेम षो और लक्की ड्रा का भी आयोजन किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में छाया वाश्र्णेय, संजना आर्य, मोना वाश्र्णेय आदि सहित पूरे ग्रुप का सहयोग रहा