ट्रेन से लापता महिला परिजनो से मिली

0
283

 

 

 

 

 

 

 

तमिलनाड़ू में मंसूरी एक्सप्रेस से लापता हुई वृद्धा आखिरकार पुलिस और समाजसेवियों की मदद से अपनी परिजनो से मिल गई, बताया जा रहा है कि 118 श्रद्धालुओं का जत्था पूरी रात वृद्धा को तलाशते रहे लेकिन कही कुछ पता नही लग पाया, दरअसल ये महिला 1 नंबंबर की रात दूसरे रेल यात्रियो के साथ चांदपुर रेलवे स्टेशन पर उतर गई, जिसके बाद स्थानीय लोगो ओर पुलिस ने महिला से जानकारी लेकर उसके परिजनो तक सूचना पहुंचाई, परिजनो से मिलने के बाद वृद्धा भी काफी ख़ुशी नज़र आई और परिजनो ने चांदपुर वासियों और पुलिस को धन्यवाद किया