ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा

0
274

 

 

 

 

 

 

संभल की चंदौसी पुलिस ने हाल ही में तेग बहादुर कालोनी में हुए ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा कर दिया है, पुलिस के बड़ी चुनौती बने तिहरे हत्याकांड के पीछे लूट का मकसद सामने आया है पुलिसिया खुलासे में सामने आया कि तिहरे हत्याकांड को षानू नामक राज मिस्त्री ने रूप्ये लूटने के इरादे से अंजाम दिया था, दरअसल आरोपी राजू के उपर लोगो का काफी कर्ज था ऐसे में कर्जदारो के बढ़ते तकादे के चलते शानू ने लूट की योजना बनाई, तीन लोगो की हत्या कर डाली, पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने वारदात का खुलासा किया, और तिहरे हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को 25 हज़ार का ईनामी भी दिया है