जागृति यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

0
279
स्योहारा में धूमधाम के साथ भगवान श्रीराम की भव्य बारात निकाली गई, रामबारात का षुभारंभ रामलीला मैदान से किया गया, इस मौके पर रामबारात में राम लक्ष्मण, भरत षत्रुघ्न, षिव पार्वती, गुरू वषिश्ट, गुरू विष्वामित्र की झांकियां भी षामिल रही, घोड़ा बग्धी बैड बाजो के साथ रामबारात नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई निकाली गई, नगर में विभिन्न स्थानो पर बारात का जोरदार स्वागत हुआ, व्यापारी नेता अरूण वर्मा ने भी अपने परिवार जनो के साथ पुश्पवर्शो कर राम बारात का भव्य स्वागत किया, इस दौरान भारी संख्या में लोग बारात में षामिल हुए और धर्मलाभ कमाया