इमाम की हत्या का खुलासा

0
267

 

 

 

 

 

 

 

नूरपुर पुलिस ने बीते दिन हुए ईमाम हत्याकांड का खुलासा कर दिया है दरअसल कुछ दिन पूर्व नूरपुर के पूरनपुर नंगला गांव की मस्जिद के ईमाम की हत्या के बाद ग्रामीणो और मुस्लिम समाज के लोगो में भारी रोष व्याप्त था, मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की, पुलिस के खुलासे में सामने आया कि गांव निवासी डाॅक्टर आरिफ पुत्र जहीर ने इमाम से 60 हज़ार रूप्ये उधार ले रखे थे, पेैसो के इसी लेनदेन को लेकर आरिफ ने इमाम की हत्या कर दी, पुलिस के खुलासे में ये बात भी सामने आई कि आरिफ किसी महिला से बात किया करता था, और इमाम को इस बात की जानकारी थी, राज खुलने के डर से आरिफ ने इमाम की हत्या कर दी, घटना का खुलास अपर पुलिस अधीक्षक ने किया, इस दौरान नूरपुर विधायक नईमुलहसन भी थाने में मौजूद रहे