जयप्रदा ने गाना गाकर जीता महिलाओं का दिल

0
309
रामपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विरोधियों पर पूरा षिकंजा कसना षुरू कर दिया है रामपुर में एक महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया, इस मौके पर पूर्व सांसद और बाॅलीवुड अभिनेत्री जयप्रदा बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में पहुंची , इस मौके पर जयप्रदा ने एक गाना गाकर विरोधियों को करारा जबाब दे डाला, सम्मेलन में मौजूद महिलाओं में गाना सुनकर उत्साह भर गया और महिलाओं ने तालियोें की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया, सम्मेलन में भारी तादात में महिला षक्ति मौजूद रही