जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग तेज़

0
258
देष में लगातार बढ़ रही जनसंख्या एक बड़ा चिंता का विषय बनती जा रही है जनसंख्या पर काबू पाने के लिये अब देष की आम जनता भी आवाज़ बुलंद करने लगी है और जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग तेज होने लगी है इसी के चलते बिजनौर में षिवसैनिको ने जनंसख्या नियंत्रण कानून बनाने, अयोध्या में जल्द राम मंदिर निर्माण कराने और धारा 370 व 35को हटाने सहित कई अहम मुद्दो को लेकर कलैक्ट्रेट पहंुचकर ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन सौंपने पहंुचे षिवसैनिको ने कहा कि देष की जनसंख्या विकराल रूप लेती जा रही है ऐसे में संसाधनो की कमी के कारण आने वाले समय में स्थिति बेहद गंभीर हो सकती है षिवसैनिको ने भविश्य में हालात पर काबू पाने के लिये जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की है