छात्र का शव रखकर हाइवे पर लगाया जाम

0
257

बिजनौर में एक पाॅलीटेक्निक छात्र की जहरीले पदार्थ के सेवन से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने अया है दरअसल नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैनी निवासी मनीश बिजनौर में पाॅलीटैक्निक काॅलेज में मैकेनिकल ट्रेड फर्स्ट ईयर का छात्र था, परिजनो ने मनीश की हत्या का आरोप लगाते हुए काॅलेज मैनेजमेंट और शिक्षकों पर अभद्रता करने का संगीन आरोप लगाते हुए नगीना धामपुर हाईवे पर छात्र का षव रखकर जाम लगाया और मैनेजमेंट व शिक्षकों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, परिजनो ने कालेज मैनेजमेंट व शिक्षकों पर कार्यवाही की मांग की है