अपराधबिजनौर छत से लटका मिला युवक का शव द्वारा abhitaknews - जून 12, 2019 0 266 FacebookTwitterPinterestWhatsApp स्योहारा के मौहल्ला आर्यनगर में 42 वर्शीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जहां 42 वर्शीय विनोद त्यागी का षव घर के कमरे में छत से लटका मिला, बताया जा रहा है कि विनोद की षादी को लगभग 8 साल हो गये थे, षादी के लगभग तीन साल बाद से ही विनोद अपनी पत्नी से अलग रहने लगा था, कोर्ट के आदेष पर विनोद हर माह अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता देता था, विनोद के साथ उसका 6 साल का बेटा भी रहता था, जानकारी है कि विनोद की अपनी मां से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, फिलहाल पुलिस ने षव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भिजवा दिया है और मामले की जांच पडताल में जुट गई है