चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

0
271

 

 

 

 

 

नहटौर गैस गोदाम पर कार्यरत रात्रि चैकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, चैकीदार की मौत का पता उस वक्त लगा जब सुबह डिलीवरी मैन गैस सिलेंडर लेने गोदाम पहुंचा , बताते चले कि बिलासपुर निवासी 40 वर्षीय अवनीश कुमार नगर की शिवम् इण्डेन गैस ऐजेंसी पर चैकीदारी का काम करता है बताया जा रहा है कि अवनीष रोज़ की तरह करीब 7 बजे गोदाम की चैकीदारी के लिये घर से खाना खाकर निकला था, लेकिन जब सुबह डिलीवरी मैन गोदाम पहुंचा तो अवनीष का षव पड़ा मिला, गोदाम स्वामी ने पुलिस और परिजनो को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिये भिजवाया, फिलहाल चैकीदार की मौत के कारणो का अभी पता नही लग पाया है लेकिन पुलिस चैकीदार की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है उधर घटना के बाद मृतक के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है