ताज़ा खबरेंबिजनौर चेतना यात्रा का जोरदार स्वागत द्वारा abhitaknews - सितम्बर 17, 2019 0 256 FacebookTwitterPinterestWhatsApp जल बचाओं जीवन बचाओं के नारे के साथ अविश्कार मीडिया ग्रुप द्वारा इस साल निकाली जा रही 15वी चेतना यात्रा के धामपुर पहंुचने पर होम केबल नेटवर्क के संचालको ने जोरदार स्वागत किया, इस मौके पर केबल संचालको ने आयोजक डा. एके रस्तौगी को बधाई दी, धामपुर के बाद चेतना यात्रा स्योहारा पहुंची जहाँ युवा एकता सोसायटी के सदस्यो ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया, बताते चले कि आविश्कार मीडिया ग्रुप के तत्वाधान में देहली से आरंभ हुई ये चेतना यात्रा विभिन्न राज्यो के 400 षहरो में 20 हज़ार किलोमीटर की यात्रा कर 22 अक्टूबर को देहली पहंुचकर ही सम्पन्न होगी, चेतना यात्रा के द्वारा लोगो को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है