चलती ट्रेन से फौजी को फेंका

0
303

 

 

नजीबाबाद में सीट पर बैठने को लेकर गुस्साए टीटी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक फौजी को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया। जिससे फौजी के पैर की हड्डी टूट गई। जीआरपी ने फौैजी को अस्पताल में तो भर्ती करा दिया लेकिन अस्पताल कर्मियों में इंसानियत को ताक पर रखते हुए उपचार करने में जमकर लापरवाही की इतना ही नही एक फौजी को उपचार के लिए एक एंबुलेंस भी उपलब्ध नही हो सकी। जिसके चलते परिजन उसे मिलिट्री अस्पताल मेरठ ले गए जहां उसका उपचार चल रहा है, आरोप है कि रेल में रिश्वत लेते हुए फौजी ने टीटी का वीडियों अपने मोबाइल में बना लिया था जिससे टीटी नाराज हो गया पहले तो फौजी के साथ टीटी द्वारा हातापाई व गालीगलोच की गई जिसके बाद फौजी को धक्का देकर चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया। देश की रखवाली करने वाले फौजियों के साथ ऐसा व्यवहार देखकर सभी हैरान है फिलहाल फौजी के परिजनों ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अब देखने वाली बात ये है कि क्या एक फोजी को इंसाफ मिल पायेगा या नही