चकबंदी विभाग के खिलाफ धरने पर बैठा परिवार

0
290

चकबंदी विभाग के खिलाफ एक परिवार बिजनौर कलैक्ट्रेट में 4 दिनो से धरने पर बैठा है धरने पर बैठे लोगो ने आज चकबंदी विभाग के अधिकारियों पर भ्रश्टाचारी का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की, दरअसल बिजनौर सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पुटठा दारानगर गंज के इस परिवार का आरोप है कि चकंबदी विभाग के अफसरो ने दबंगो के साथ हमसाज होकर उनके खेत को जाने वाला रास्ता बंद कर दिया, जिससे वे अपने खेत पर नही जा पा रहे, खेत पर आने जाने का रास्ता बंद होने से पशुओं को चारा तक नही मिल पा रहा है पीड़ित ने जिलाधिकारी को पत्र देकर जमीन की पैमाइश कराने और खेत का रास्ता खुलवाने की मांग की है