गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन

0
264
संभल के हयातनगर सरायतरीन में भारत विकास परिशद के तत्वाधान में गुरू वंदन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में पवासा मनोरमा राघव इंटर कालेज, राश्ट्रीय कन्या इंटर कालेज हयातनगर और उमेद राय इंटर कालेज में भारत विकास परिशद द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में छात्रो को प्रषस्ति पत्र देकर उन्हे सम्मानित किया गया, इस दौरान कार्यक्रम में प्रांतीय प्रमुख जगत आर्य, दीपा वाश्र्णेय, गोपेष वाश्र्णेय रामबाबू पुनीत आदि मौजूद रहे