गरीब की झोपड़ी जलकर राख

0
299

रेहड़ क्षेत्र में बनैली नदी के समीप ठेके की जमीन पर खेती कर रहे एक किसान की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग गई जिससे हज़ारों रूप्ये का सामान जलकर राख हो गया।
गांव मानियावाला निवासी रकीब ने बताया कि उसने बनैली नदी के निकट कुछ कृषि भूमि ठेके पर ले रखी है जहां उसने रहने के लिए एक झोपड़ी भी बनाई है। रकीब के अनुसार बीती शाम उसे झोपड़ी में आग लगने की सूचना मिली लेकिन जब त कवह वहां पहुंचा तब तक झोपड़ी में रखा हज़ारों रूप्ये का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित व्यक्ति ने गांव बादीगढ़ निवासी एक युवक पर रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाते हुए तहरीर देने की बात कही है। उधर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार भाटी ने कहा है कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जायेगी।