गन्ने के खेत में मिला गुलदार का शव

0
282

 

 

 

 

 

 

अफजलगढ़ क्षेत्र में एक गन्ने के खेत से मादा गुलदार का शव बरामद होने से वनविभाग में हड़कंप मच गया, मादा गुलदार का षव क्षेत्र के ग्राम मौसमपुर के जंगल में एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला, ग्रामीणो ने घटना की सूचना वनविभाग के अधिकारियों को दी, मौके पर पहुंची टीम ने आसपास जांच कर गुलदार के षव को कब्जे में लिया, वनविभाग के अधिकारियों की माने तो मादा गुलदार की उम्र लगभग 6 साल की है और इसकी मौत स्वभाविक लग रही है फिलहाल वनविभाग के अधिकारी पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे है बताते चले कि क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार देखे जाने से ग्रामीणो में दहशत का माहौल था, और इलाके के लोग भी वनविभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे थे