गन्ना सट्टा सर्वे प्रदर्शनी मेला लगाया गया

0
328

स्योहारा गन्ना समिति में गन्ना सट्टा सर्वे प्रदर्शन मेला लगाया गया, मेले में गन्ना सर्वे संसोधन के लिये किसानो की भारी भीड़ उमड़ी, मेले में किसानो ने अपने सर्वे सटटा की गलतियों को संसोधन कराया, मेले का सुभारम्भ गन्ना समिति सभापति पृथ्वी सिंह, सचिव नरेश कुमार ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक विरेन्द्र नाथ और कुरी बांगर ग्राम प्रधान गेंद सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया, मेले में किसान के सहूलियत के लिये कुल 11 स्टाॅल लगाये है मेले में किसानो ने अपने खसरा और सपथ पत्र जमा कराये