खाद्यान घोटाले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच

0
267

 

 

 

 

 

सूबे में हुए करोड़ो के खाद्यान्न वितरण घोटाले में अब जांच तेज हो गई है चांदपुर में नगर के 32 राशन डीलरो के खिलाफ आवष्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3बटे 7 और 420 के तहत दर्ज मुकदमो में अब क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है जांच के चलते क्राइम ब्रांच के इस्पैक्टर शक्ति सिंह और मुकेश कुमार सिंह चांदपुर पहुंचे और मामले की जांच षुरू की, जांच टीम के अधिकारियों ने नगर के मौहल्ला चिम्मन, पतियापाड़ा, कायस्थान, सराय रफी, कोटला, मुफ्ती सराय, शाहचंदन में पहुंचकर दुकानो के नक़्शे बनाये और आसपास के लोगो से राशन की दुकानो से संबंधित जानकारियां ली, क्राइम ब्रांच द्वारा जांच तेज करने पर नगर के राशन डीलरो में हड़कंप सा मचा हुआ है