कोल्ड स्टोरेज ढहा, 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका

0
49

संभल के चंदौसी क्षेत्र के इस्लाम नगर रोड स्थित ओरछी चौराहे में ए आर कोल्ड स्टोरेज की छत ढह गई। मलबे में 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है। बुलडोजर और जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। अमोनिया गैस के रिसाव के डर से एरिया खाली करा लिया गया है। मुरादाबाद के डीआईजी सहित संभल के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे हैं। एस डी आर एफ की टीम मौके पर पहुंची है रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे में दबे 6 लोगों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया है। उनको मुरादाबाद के अस्पताल भेजा है।