किसानो ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन

0
249

 

 

 

 

 

 

 

 

बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानो ने सीओ सिटी ऑफिस पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया, किसानो ने आमजनता की रक्षा के लिये लगाई गई पुलिस को ही जनता का भक्षक बनने का आरोप लगाया, दरअसल कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से कुछ दिन पूर्व एक ट्रैक्टर और रोटावेटर चोरी हो गया था, बताया जा रहा है कि पुलिस ने महेश नामक किसान का ट्रैक्टर और रोटावेटर पकड़कर चालान करने के बाद थाने में खड़ा कर दिया था हैरत की बात है कि पुलिस के कब्जे में खड़ा ट्रैक्टर और रोटावेटर सप्ताह भर पहले थाने से चोरी हो गया, जिसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की, किसानेा का आरोप है कि पुलिस की बिना मिलीभगत के ट्रैक्टर और रोटावेटर चोरी नही हो सकता, साथ ही किसानो ने मंडावर में एक दारोगा पर भी किसान से 25 हज़ार रूप्ये छीनने का आरोप लगाया, पुलिस की इस कार्यप्रणाली से नाराज़ किसानो ने मजबूरन पुलिस के खिलाफ प्रदर्षन किया