किसानों को बिचौलियों से बचाएं उनके गेहूं की वाजिब खरीद कराएं जिलाधिकारी

0
139

बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागर में 1 अप्रैल, 2023 से प्रारम्भ होने वाली गेंहूँ खरीद कार्य से जूडे कार्मिकों एवं क्रय केन्द्र प्रभारियों को प्रशिक्षित करने संबंधित कार्यशाला में अधिकारियां को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि सभी क्रय केन्द्र प्रभारी निर्धारित समय तक क्रय केन्द्रों पर उपस्थित रहकर पूर्ण पारदर्शिता विश्वसनीयता एवं किसानों के प्रति संवेदनशीलता के साथ गेंहूं खरीद कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने खाद्य विभाग के पीसीएफ एवं नैफेड के क्रय अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्रों को पूरी गंभीरता और निष्ठा के साथ संचालित करें और केन्द्रों पर सभी आवश्यक उपकरण एवं समाग्री उपलब्ध रखें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के किसानों को बिचौलियों से बचाते हुए उनके गेहूं का वाजिब कराएं ताकि उन्हें शासन द्वारा संचालित गेहूं खरीद योजना का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि गेहूं क्रय केन्द्र में किसानों को कोई समस्या उत्पन्न न हो एवं तौल की कोई गड़बड़ी न होने पाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बिचौलियों पर कडी निगाह रखें यदि उनके द्वारा किसानों को उनके द्वारा बहकाना प्रकाश में आता है तो उनके विरूद्व कार्यवाही करें।