कावड़ यात्रा के मद्देनज़र बुलाई शांति समिति की बैठक

0
270
कावड़ यात्रा के मद्देनज़र स्योहारा थाना परिसर में षांतिसमिति की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह रजावत ने नगर के गणमान्य लोगो से जहां कावड़ यात्रा के दौरान पुलिस प्रषासन का सहयोग करने का आहवान किया वहीं षांतिपूर्ण ढ़ंग से कावड़ यात्रा सम्पन्न कराने के लिये गणमान्यो से सुझाव भी लिये, इस मौके पर थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, कस्बा इंचार्ज संजय गिरी, वरिश्ठ समाजसेवी डा मनोज वर्मा, कांग्रेस नेता चैधरी फहीमुर्रहमान, षैंकी रस्तौगी, सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग षामिल हुए