कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

0
292

 

 

 

 

 

 

 

 

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा घाटो पर गंगा स्नान मेलो का आयोजन किया गया, बिजनौर में विदुर कुटी गंगा घाट किनारे हर साल की तरह इस साल भी गंगा स्नान का मेला लगाया गया, दरअसल कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में स्नान का काफी महत्व बताया गया है गंगा की आस्था से जुड़ा ये सबसे बड़ा पर्व भी कहा जा सकता है मेले को लेकर कई दिनो पहले से लोग ट्रैक्टर ट्रालियों और गाड़ियो में भर भर कर मेले में पहुंचने लगते है और कार्तिक पूर्णिमा को देर रात से ही गंगा में स्नान करने का सिलसिला शुरू हो जाता है गंगा स्नान के साथ ही पितरो की आत्मा शांति के लिये दीप दान भी किया जाता है और श्रद्धालु दान पुण्य कर खिचड़ी का स्वाद लेते है विदुर कुटी घाट पर भी हर साल की तरह इस साल भी लाखो श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई
उधर स्योहारा क्षेत्र में पड़ने वाली रामगंगा के बेरखेड़ा घाट पर भी हर साल की तरह गंगा स्नान मेला लगाया गया, मेले में जहां लोगो ने गंगा में स्नान किया वही दूर दराज से आये लोगो ने मेले में खरीदारी कर जमकर लुत्फ उठाया
वहीं अफजलगढ़ क्षेत्र में पड़ने वाले भूतपुरी इलाके में भी रामगंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर मेला लगाया गया, मेला कमेटी द्वारा मेले में आयोजित भण्डारे में खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया, मेले में लोगो ने पंरपरागत तौर पर अपने बच्चो को मुंडन संस्कार कराया और गंगा में डुबकी लगाई
कालागढ़ में भी गंगा स्नान मेले में हज़ारेा की तादात में श्रद्धालुु पहुंचे और गंगा स्नान कर मेले का आनन्द लिया, सुरक्षा के लिहाज से मेलो में पुलिस की भी चाक चैबंद व्यवस्था रही