घटनायेंबिजनौर करंट लगने से अधिवक्ता की मौत द्वारा abhitaknews - सितम्बर 18, 2019 0 247 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर की आवास विकास काॅलोनी में रह रहे अधिवक्ता की करंट लगने से मौत हो गई, बताया जा रहा है कि अधिवक्ता विपिन कुमार अपने घर पर ट्रांसफार्मर से आ रहे विद्युत केबल को ठीक कर रहे थे, उसकी दौरान हाई वोल्टेज आने से विपिन को कंरट लग गया, आनन फानन में विपिन कुमार को अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टर ने उन्हे मृत घोशित कर दिया, इस घटना के बाद मृतक परिजनो में कोहराम मचा हुआ है