ताज़ा खबरेंबिजनौर एएमयू संस्थापक की याद में गोष्ठी का आयोजन द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 19, 2019 0 255 FacebookTwitterPinterestWhatsApp अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सय्यद अहमद के जन्मदिवस के मौके पर विचार गोश्ठी का आयोजन किया गया, एएमयू ओल्ड ब्वायज एसोसिएषन के तत्वावधान में गोश्ठी का आयोजन किया गया, गोश्ठी में मुख्य अतिथि डा. सय्यद मोहसिन रज़ा, डा. कमाल अहमद, डा खुर्षीद अहमद, जावेद षम्स बतौर मुख्यअतिथि कार्यक्रम में पहंुचे, गोश्ठी में वक्ताओं ने समाज सुधारक, विधिवेत्ता, षिक्षक और अलीगढ़ मुस्लिम विष्वविद्यालय के संस्थापक सर सय्यद अहमद खां की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और उनके बताये रास्तो पर चलने का आहवान किया, प्रोग्राम की अध्यक्षता डा. खर्षीद अहमद, और संचालन अहसन एडवोकेट, व षकील एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया, इस मौके पर कार्यक्रम में भारी संख्या में एएमयू ओल्ड ब्वायज षामिल हुए