आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े की जांच के लिये धामपुर पहुंची टीम

0
265

 

 

 

 

प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिये धामपुर से डा0 लोकेन्द्र सिंह की शिकायत पर सामने आये फजीवाड़े के मामले को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही षुरू कर दी ह

जांच के लिये एसीएमओं डा0 निगम के नेतृत्व में एक टीम धामपुर पहुंची , जांच टीम जब आरोपी चिकित्सक डा0 अनुराग झा के अस्पताल एएन केयर एंड क्योर पहंुची तो आरोपी चिकित्सक मौके से नदारद मिला, आरोप है कि जांच टीम पहंुचने की सूचना पहले ही लीक हो चुकी थी जिसके चलते आरेापी चिकित्सक टीम के पंहुचने से पहले ही फरार हो गया, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग कार्यषैली पर भी सवालिया निषान लग गया है मामले को लेकर जब अभी तक चैनल संवाददाता ने जांच अधिकारी एसीएमओं डा0 निगम से जानकारी ली तो उन्होने बताया कि अपने बचाव में आरोपी झूठ बोल रहा है और मामले की गहनता से जांच कर दोशी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी