आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन

0
249

 

 

 

 

 

 

बिजनौर में मिशन -ए-हुसैन के बैनर तले मुस्लिम समाज के लोगो ने आतंकवाद के खिलाफ सड़को पर उतर शांतिपूर्ण ढ़ंग से अपना विरोध जताया, मौलाना मुनव्व्रार अब्बास जैदी के नेतृत्व में सैकड़ो लोग आतंकवाद के खिलाफ मौन जूलूस निकालते हुए कलैक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा और यूएनओ से मांग की इजराइल द्वारा फलस्तीन पर हो रहे मानवाधिकारी हनन को ध्यान में रखते हुए इजराइल पर आर्थिक प्रतिबंध लगाये और मुस्लिमो के आस्था के प्रतीक किब्ला ए अव्वल मस्जिद ए अक्सा को आजाद कराये