अस्पताल में पढ़ाया गया निकाह

0
276
मुरादाबाद में युवक का निकाह का अनोखा मामला सामने आया है ये निकाह अनोखा इसलियें भी है क्ंयाकि ये निकाह मुरादाबाद के जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती युवक का कराया गया, अस्पताल में बैड पर लेटे हुए युवक को निकाह मौलवियों ने अस्पताल पहुंचकर ही सम्पन्न कराया, मौलवियों के साथ गवाह भी अस्पताल ही पहुंचे और अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में ही युवक का निकाह कराया गया, ये नज़ारा देखकर वार्ड के दूसरे मरीज और तिमारदार भी भौचक्के रह गये, जिस युवक का निकाह कराया गया उसकी हालत भी इस कदर खराब थी कि निकाह पढ़ाने के दौरान एक युवक का सहारा देकर उसे बैठाया गया, सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद भी इस युवक का निकाह पढ़ाया गया, दरअसल युवक के चाचा ने बताया कि उसका भतीजा षाहनाबाज आसमा नाम की एक लड़की को लेकर फरार हो गया था, जिसके बाद आसमा के परिजनो ने लड़की का पता लगाया और दोनो को षादी कराने की बात कहकर मुरादाबाद ले आये, मुरादाबाद लौटने पर आसमा के परिजनो ने षाहनाबाज को कमरे में बंद इतनी पिटाई की के षाहनावाज को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, मामला थाने पुलिस तक पहंुचा और फिर दोनो पक्षो में निकाह की रजामंदी बनी, इसी के चलते मौलवियों ने अस्पताल पहुंचकर निकाह पढ़ाया, हालाकि अब ये दोनेा पक्ष रिष्तेदार तो हो गये, लेकिन 3 दिन पहले लड़की पक्ष की पिटाई से गंभीर घायल षाहनवाज की हालत ये थी कि कुबुलनामे के दौरान षाहनावाज की आवाज तक नही निकल रही है बताया जा रहा है कि आसमा भी रिष्ते में षाहनावाज की भतीजी लगती है फिलहाल दोनो पक्षो की रजामंदी से अस्पताल में निकाह करवा दिया गया है
मुरादाबाद जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में ऐतिहासिक और अनोखा निकाह कराने वाले काजी अखलाक अहमद की माने तो उन्होने भी पहली बार ही इस स्थिति में निकाह कराया है