अयोध्या लौटे श्रीराम, धूमधाम से हुआ राजतिलक

0
274

 

 

 

लंका पति रावण का वध करने और रावण दहन के बाद अब श्रीराम अयोध्या लौटे, इस दौरान स्योहारा के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला मंचन के भरत मिलाप का अध्याय दिखाया गया, जिसके अंर्तगत भरत मिलाप की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, उसके बाद भगवान श्रीराम का राज तिलक भी दिखाया गया, भगवान श्रीराम के राजतिलक के दौरान बैंड बाजे, ढ़ोल नगाड़े और नृत्य का भी आयोजन किया गया, नगर में निकाली गई शोभायात्रा का विभिन्न स्थानो पर जोरदार स्वागत किय गया