अपहरण के बाद महिला की हत्या

0
284

 

 

 

 

 

 

संभल के गुन्नौर पुलिस नेे दिन पूर्व अपहृत महिला का शव बरामद कर लिया है पुलिस ने आरोपी की निशांदेही पर जमीन में गड़ा शव बाहर निकलवाया, दरअसल बीती 17 नवम्बर को रजुपुरा थाना क्षेत्र में महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी, बुलंदशेहेर निवासी महिला के लापता होने के बाद परिजनो ने 4 लोगो के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था, पुलिस की माने तो जब इस मामले में कार्यवाही करते हुए अरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने हत्या कर षव जमीन में दबाने की बात कही, आरोपियों की निषानदेही पर पुलिस ने एक गन्ने के खेत से महिला का षव बरामद किया, अपहरण के बाद महिला की हत्या के पीछे लाखो की जमीन हड़पना बताया जा रहा है