महिला पर डाला तेजाब

0
277
षासन प्रषासन की लाख कोषिष के बाद भी महिला उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नही ले रहे है बढ़ापुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां ससुराल पक्ष के लोगो पर विवाहिता पर धारदार हथियारो से और एसिड अटेक का संगीन आरोप लगा है घटना बढ़ापुर थाना क्षेत्र के मौहल्ला ठाकुरान की बताई जा रही है तेजाबी और धारदार हथियारो के हमले में गंभीर रूप से झुलसी घायल महिला को नगीना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है ससुराल पक्ष के लोगो के खिलाफ मिली तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही षुरू कर दी है