अपराधबिजनौर मरीज का इलाज करने वाले सफाईकर्मी पर कार्यवाही द्वारा abhitaknews - सितम्बर 5, 2019 0 256 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर के जिला अस्पताल में भर्ती मरीजो को सफाई कर्मी द्वारा इलाज करने का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मामले में लीपापोती करने में लगे है वायरल वीडियो में मरीज का इलाज करने वाले सफाई कर्मी को हटा दिया गया है साथ ही वार्ड के डाॅक्टर जनरल फिजिषियन, मेट्रन व स्टाफ से स्पश्टीकरण मांगा गया है इसके साथ ही रात्रि डयूटी पर तैनात नर्स पर भी कार्यवाही की गई है , मामले में जब मरीज का इलाज करने वाले सफाई कर्मी सोनू से जानकारी ली गइ तो उसने बताया कि मरीज के तीमारदारो के कहने पर उसने मरीज के हाथ से सुई निकालकर टेप लगाया था ताकि उसे दर्द से राहत मिल सके अस्पताल में भर्ती पीड़िता गुड्डो ने भी बताया कि उसके हाथ में दर्द हो रहा था जिसके चलते उसके परिजन सफाई कर्मी को बुला लाये और उसने हाथ से सुई निकाली वहीं इस पूरे मामले में अस्पताल स्टाफ की लापरवाही को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ही दबाने में लगे हुए है