गणेश महोत्सव का हुआ आगाज़

0
339
गणेष चतुर्थी के मौके पर संभल के सरायतरीन में भगवान गणेष की भव्य षोभायात्रा निकाली गई, षोभायात्रा तीर्थ मंदिर से षुरू हो कर अपने गंतव्य तक पहुंची षोभायात्रा में हिन्दू देवी देवताओं की झांकियां लोगो के आकर्शण का प्रमुख केन्द्र रही,,,,,,,,,,,,,चंदौसी में भी गणपति महोत्सव की धूम रही जगह जगह भगवान गणपति की विषालकाय मूर्ति स्थापति की गई, भक्तो ने हर्शोल्लास के साथ बैंड बाजो के साथ षोभायात्रायें निकाल कर भव्य पंडाल लगाये और गणपति की पूजा की ,,,,,,,,,,,
बहजोई में भी घर मंदिरो और कई स्थानो पर गजानन को विराजमान किया गया, गणेष चतुर्थी के मौके पर मंदिरो में गणपति की पूजा अर्चना की गई, ढ़ोल नगाड़ो की थाप पर श्रद्धालु जमकर थिरके और खुषी खुषी गणपति को घर लाये