बच्चा चोर की अफवाह फैलाने वालो पर कार्यवाही

0
257
सोषल मीडिया से षुरू हुई बच्चा चोरी की अफवाहे अब बिजनौर में भी कई जगहो पर षुरू हो गई है अफवाह फैलाने वाले लोगो से अब पुलिस ने भी सख्ती से निपटना षुरू कर दिया है दरअसल मामले को लेकर खुद पुलिस अधीक्षक ने लोगो से अफवाहो से दूर रहने और अफवाह फैलाने वाले लोगो पर कार्यवाही की चेतावनी दी थी लेकिन उसके बाद भी लोग चोरी अफवाहो के चक्कर में कानून व्यवस्था और माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे है चांदपुर पुलिस ने ऐसी ही अफवाह फैलाने वाले कुछ लोगो पर कार्यवाही की, दअरसल चांदपुर के बसंतपुर गांव में बीते दिन कुछ लोगो ने बच्चा चोरी की आषंका में एक मंदबुद्धि वृद्ध की पिटाई कर दी थी, अफवाहो के चलते निर्दोश लोगो भीड़ का षिकार हो रहे है इसी के चलते चांदपुर पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले आधा दर्जन लोगो पर कार्यवाही की है साथ ही पुलिस ने लोगो को चेताया है कि अगर किसी ने भी झूठी अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी, लोगो का डर दूर करने के लिये जनपद पुलिस अधिकारियों ने सभी को आष्वसत देते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया है और सतर्क रहने के साथ साथ अफवाहो पर ध्यान न देने की अपील की है