अपराधताज़ा खबरेंबिजनौर बच्चा चोरी की अफवाह पर दौड़ी पुलिस द्वारा abhitaknews - अगस्त 29, 2019 0 278 FacebookTwitterPinterestWhatsApp आज सोषल मीडिया के जितने फायदे है उतने ही नुकसान भी सामने आ रहे है पिछले कुछ दिनो से सोषल मीडिया पर बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होने की खबर सोषल मीडिया पर आग की तरह फैला रही है सोषल मीडिया पर फैली अफवाहो के चलते बीते दिन जहां चंदौसी में अपने भतीजे को दवाई दिलाने जा रहे चाचा को भीड़ ने पीट पीट कर मौत के घाट उतार डाला वहीं आज बिजनौर के चांदपुर स्थित मिर्जापुर इलाके में बच्चा चोर महिलाओं की देखे जाने की अफवाह से इलाके में दहषत फैल गई और पुलिस भी मौके पर दौड़ पड़ी, दरअसल खबर फैली की स्कूल से घर लौटते वक्त दो छात्राओं के पीछे काले कपड़े पहननकर आ रही महिलाओं ने बच्चो को पकड़ने के लिये दौड़ लगा दी, बच्चो ने स्कूल पहुंचकर पूरा वाक्या बताया बच्चो के स्कूल पहुंचकर आपबीती बताये जाने के बाद दर्जनो लोग मौके पर इक्कठा हो गये और महिलाओं की तलाष में जुट गये, ग्रामीणो ने महिलाओं को पकड़ने के लिये एक खेत को भी घेर लिया लेकिन कुछ नही मिला सूचना मिलने पर भारी पुलिस भी मौके पर पहंुच गई लेकिन तलाष के दौरान कुछ नही मिला, जिसके बाद पुलिस ने स्कूल के बच्चो और ग्रामीणो को अफवाहो पर ध्यान न देने की बात कही, जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दूसरे स्कूलो में पहुंचकर भी छात्र-छात्राओं और लोगो को अफवाहो पर ध्यान न देने की अपील की बाईट-लव सिरोही, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, चांदुपर दरअसल सोषल मीडिया पर बच्चा चोर गिरोह के सक्रिया होने के बाद बिजनौर पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने सोषल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर लोगो से अफवाहो पर ध्यान न देने और सतर्क रहने की अपील की थी, दरअसल अफवाहो के चलते लोगो के मन में डर बैठता है और लोग इसी डर के चलते संभावनो और आषंकाओं के आधार पर किसी निर्दोश व्यक्ति को दोशी मानकर उनके साथ मारपीट षुरू कर देते है चंदौसी में भी बीते दिन ऐसा ही एक मामला सामने आया है अपने भतीजे को दवाई दिलाने जा रहे चाचा को भीड़ ने बच्चा चोर जानकर पीट पीट कर मौत के घाट उतार डाला, अफवाह और आषंका के इसी मकड़जाल ने एक भरे पूरे परिवार को उजाड़ डाला, अभी तक चैनल भी लोगो से अपील करता है कि वो अफवाहो पर ध्यान न दे, और न ही अफवाहो को फैलाये, हां सतर्क रहना हर व्यक्ति का कर्तव्य है इसलियें सतर्क रहे समझदारी का परिचय दे और अपने आसपास किसी भी संदिग्ध घटना और बच्चो के अपहरण जैसी घटनाओं की तुंरत पुलिस को सूचना दे, पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने भी एक पोस्ट जरियें आष्वासन दिया है कि बिजनौर पुलिस आप की और अपके बच्चो की सुरक्षा के लिये सतर्क और सजग है एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को भी इस संबंध में सतर्क रहने के निर्देष दिये है इसलियें हम लोगो की भी जिम्मेदारी बनती है कि सतर्क रहे, समझदार बने अफवाहो पर ध्यान न दे ओर पुलिस प्रषासन का सहयोग कर सुरक्षित समाज के निर्माण में अपनी अहम भागीदारी निभाये