आडिट के नाम पर शिक्षको से अवैध वसूली

0
263
स्योहारा में ऑडिट टीम के स्वागत के लिये षिक्षको से अवैध वसूली का मामला सामने आया है ऑडिट टीम के स्वागत के लिये षिक्षा विभाग के लोगो पर सैकड़ो षिक्षको से अवैध वसूली का आरोप लगा है दरअसल बुढ़नपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालयो के ऑडिट के लिये बगबाड़ा स्थित बीआरसी पर टीम आनी थी, आरोप है कि ऑडिट में सभी प्राथमिक विद्यालयो के प्रधानाध्यापको को आना था लेकिन एनपीआरसी कर्मियों ने सभी इंचार्जो से ऑडिट टीम के स्वागत के नाम पर 300 से लेकर 1000 रूपयें तक की वसूली की और इंचार्जो की फाईल लेकर उन्हे आने को मना कर दिया,आरोप ये भी है कि जिन षिक्षको ने पैसे देने से मना किया उनकी फाईले नही जमा की गई, विभागीय कर्मियों पर सरकारी मास्टरो से अवैध वसूली का आरोप भी खुद एक सरकारी षिक्षक ने ही लगाया है षिक्षक का आरेाप है कि जब उसने पैसे देने से मना किया तो उसकी फाईल ही जमा करने से मना कर दिया गया
उधर इस मामले को लेकर जब एबीएसए से जानकारी ली गई तो उन्होने आरोप को सिरे से नकार दिया और आरोप लगाने वाले षिक्षक को सामने आकर षिकायत करने की बात कही