अपराधबिजनौर कावड़ती को सरकारी अस्पताल में नही मिला इलाज द्वारा abhitaknews - जुलाई 21, 2019 0 275 FacebookTwitterPinterestWhatsApp कावड़ यात्रा के दौरान जहां षासन स्तर से षिवभक्तो कावड़तियों की सुरक्षा सेवा और सहूलियत के लिये जिला प्रषासन को सख्त निर्देष दिये गये है वहीं खुद सरकारी अमला ही षासन और जिला प्रषासन के अधिकारियों को ठेंगा दिखा रहा है स्योहारा से ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ एक कावड़ती की अचानक तबीयत बिगड़ गई लेकिन सरकारी अस्पताल में दवाई के नाम पर सिर्फ दुत्कार मिली, आरोप है कि साथी कावड़ती की तबीयत बिगड़ने पर कावड़ती अस्पताल पहंुचे तो डाक्टर ने लाईन में लगकर आने को कहा, उसके बाद पीड़ित के साथ अस्पताल के पास स्थित मंदिर में पहुंचे और महंत से मदद मांगी तो मंदिर के महन्त ने अस्पताल जाकर इलाज की मदद मांगी लेकिन डाॅक्टर ने अभद्रता करते हुए उन्हे लौटा दिया, नतीजन इलाज की आस में कावड़ती मंदिर में ही तड़पता रहा, इसी बात से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि षासन की मंषा और भावनाओं के प्रति खुद उनका ही सरकारी अमला कितना संवेदन षील है