अपराधबिजनौरहेल्थ घरो में खड़े बिजली के खम्बे दे रहे दुर्घटनाओं को दावत द्वारा abhitaknews - जुलाई 18, 2019 0 275 FacebookTwitterPinterestWhatsApp अफजलगढ़ क्षेत्र के कल्लूवाला गांव के कई परिवार इन दिनो दहषत में जीने को मजबूर है बिजली विभाग की अनदेखी के चलते गांव के कई परिवार बिजली के करंट से खौफजदा है दरअसल गांव के कई घरो के अंदर लोहे के विद्युत पोल खड़े है जर्जर हो चुके लोहे के विद्युत पोल और उनपर जर्जर लाईने दुर्घटनाओं को दावत दे रही है बरसात के मौसम में करंट फैलने की भी आषंका बनी रहती है दरअसल लगभग 50-60 दषक के बीच भूतपूर्व सैनिको के लिये कालोनी बसाई गयी थी, उस वक्त खाली स्थानो और घरो के पास विद्युत पोल लगाये गये थे लेकिन बढ़ती आबादी के साथ कई विद्युत पोल घरो के अंदर आ गये, कई बार मांग के बाद भी विद्युत विभाग सिर्फ आष्वासन दे रहा है लेकिन विद्युत पोल को घरो के बाहर लगाने को लेकर कोई कार्यवाही नही की जाती, ग्रामीणो ने समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है