स्कूल के उपर गुजरी रही हाईटेंशन लाईन दुर्घटना को दे रही दावत

0
262
बिजनौर के माहेष्वरी जट में बने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में इन दिनो बच्चे और शिक्षक जान हथेली पर रखकर पढने और पढ़ाने को मजबूर है दरअसल स्कूल के ठीक उपर से बेहद ही नीचे से गुजर रही हाईटेंषन लाईन दुर्घटना को दावत दे रही है बरसात के दिनो में ये खतरा और भी बढ़ गया है स्कूल स्टाफ की माने तो समस्या के समाधान की मांग को लेकर साल 2015 से गुहार लगाई जा रही है लेकिन जिला प्रषासन और विद्युत विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान देने को तैयार नही, स्कूल की प्रधानाध्यापिका की माने तो कई बार तार हटवाने को लेकर लिखित मांग भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई, जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर पर स्थित सरकारी स्कूल की जब ये हालत है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि दूर दराज के इलाको में स्थित सरकारी स्कूल की समस्याओं की सुनवाई की हालत क्या होगी।