दुकानो पर छापेमारी, भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथीन और थर्माकोल का सामान बरामद

0
284

 

 

 

 

जिलाधिकारी के आदेश के बाद जनपद में एक बार फिर पाॅलीथीन मुक्त अभियान में तेजी आई है, जिलाधिकारी सुजीत कुमार के निर्देश के बाद जनपद भर में नगरपालिका प्रशासन ने अपने अपने क्षेत्रो में चैकिंग अभियान चलाया, इस दौरान हल्दौर और स्योहारा नगरपालिका प्रशासन ने भी दुकानो पर छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पाॅलीथीन और थर्माकोल के गिलास व प्लेटस बरामद की, इस दौरान टीम ने दुकानदारो से जुर्माना भी वसूला, और भविश्य में पाॅलीथीन का प्रयोग न करने के लिये सख्ती से हिदायत दी, पाॅलीथीन के साथ साथ टीम ने अतिक्रमण को लेकर भी दुकानदारो को चेतावनी दी कि अगर सड़को पर अवैध अतिक्रमण किया गया तो सख्ती से कार्यवाही की जायेगी, बताते चले कि षुरूआती दौर में सख्ती के बाद अभियान सुस्त पड़ गया था जिसके चलते बाजारो में फिर से पाॅलीथीन और थर्माकोल के सामानो का धड़ल्ले से प्रयोग शुरू हो गया था लेकिन अब जिलाधिकारी के निर्देष के बाद एक बार फिर पाॅलीथीन मुक्त अभियान में तेजी आई है, चैकिंग अभियान से पाॅलीथीन प्रयोग करने वाले दुकानदारो में हड़कंप सा मचा रहा